चाईबासा, नवम्बर 7 -- चाईबासा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में 29 नवंबर को विद्युत संबंधी मामलों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में आम लोगों तक इस संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सदर प्रखंड कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिविर में मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने उपस्थित आमजनों और प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों को 29 नवंबर को होने वाले इस विशेष लोक अदालत के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि लोग अपने किसी भी विद्युत संबंधी लंबित मामले या प्री लिटीगेशन से जुड़े मामले के संबंध में प्राधिकार के कार्यालय में आवेदन दे कर अपने मामले का निष्पादन करवा...