देवरिया, अप्रैल 27 -- देवरिया। दीवानी न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विद्युत व लघु अपराधों के लंबित मामलों के निस्तारण के लिए शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इसी एक्ट द्वारा 18 विद्युत अधिनियम के मामलों का निस्तारण किया गया। वहीं विभिन्न फौजदारी न्यायालयों के 26 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज मनोज कुमार तिवारी समेत अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...