सिमडेगा, अगस्त 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डालसा के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित विशेष लोक अदालत का आयोजन पीडीजे सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया। मौके विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल चार बेंचों का गठन किया गया था। पहले बेंच में एडीजे नरंजन सिंह,अधिवक्ता कैलाश प्रसाद,संत प्रसाद सिंह, दूसरे बेंच में सीजेएम निताशा बारला, अधिवक्ता प्रेमानन्दशील तोपनो, अनुपा खलखो, तीसरे बेंच में एसडीजेएम सुमी वीणा होरो, अधिवक्ता कोमल दास, लुदमबाहा सांगा,चौथे बेंच में अध्यक्ष स्थाई लोक रमेश कुमार श्रीवास्तव,सदस्य लक्ष्मी कांत प्रसाद,सदस्य और सदस्य प्रिय रंजन कुमार शामिल थे। विशेष लोक अदालत के दौरान,चेक बाउंस से संबंधित एक मामले का निष्पादन करते हुए कुल 2,10,000 रुपए की वसूली की गई तथा भू राजस्व से संब...