कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला न्याय सदन सभागार में पारा लीगल वॉलेंटियर्स (पीएलवी) की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी के निर्देश पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सचिव गौतम कुमार ने की। उन्होंने उपस्थित पीएलवी को विभिन्न कानूनी प्रावधानों एवं प्राधिकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नालसा और झालसा के निर्देशानुसार साथी अभियान, जागृति अभियान, आशा अभियान और ड्रग्स के विरुद्ध डाउन अभियान जैसी योजनाओं को सफल बनाने में पीएलवी की भूमिका महत्वपूर्ण है। आगामी 29 नवंबर को विद्युत विभाग से संबंधित मामलों के निपटारे हेतु विशेष ल...