रांची, सितम्बर 19 -- रांची। सिविल कोर्ट रांची में आयोजित पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। यह अभियान 15 सितंबर से शुरू हुआ था। अंतिम दिन कुल 40 मामलों का निपटारा किया गया। अभियान के दौरान पहले दिन 2, दूसरे दिन 33, तीसरे दिन 41, चौथे दिन 40 और अंतिम दिन 40 मामलों का निपटारा हुआ। पांच दिनों में कुल 156 मामलों का निस्तारण किया गया। इस अभियान में तलाक संबंधी वाद, वैवाहिक पुनर्स्थापना, दत्तक ग्रहण, भरण-पोषण, बच्चों की संरक्षकता व अभिरक्षा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, आईपीसी की धारा 498ए तथा घरेलू हिंसा अधिनियम से जुड़े मामलों का निपटारा मध्यस्थों और अधिवक्ताओं की सक्रिय भूमिका से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...