सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- सीतामढ़ी। एक सितबंर तक विशेष मतदाता शिविर का आयोजन जिले के प्रत्येक प्रखंड सह अंचल व नगर निकाय कार्यालय में होगा। विशेष मतदाता शिविर अब केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और सहभागिता का व्यापक अभियान बन चुका है। इस बार का नारा है कि कोई योग्य मतदाता छुटे नहीं अयोग्य मतदाता जुटे नहीं। शिविर का उद्देश्य है कि नये पात्र नागरिकों को वोटर लिस्ट में जोड़ना, पुराने मतदाताओं के नामों में संशोधन कराना और बिना आधार के सूची में दर्ज नामों को लेकर आपत्तियां दर्ज कराना। दो अगस्त से एक सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेष कैंपों में फॉर्म छह के जरीये नए मतदाता जुड़ सकेंगे। फॉर्म आठ से नाम, पता या फोटो में सुधार कराया जा सकेगा। फॉर्म सात के जरीए आपतियां दर्ज होगी। दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओ...