बक्सर, जनवरी 28 -- युवा के लिए ------ केसठ, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर में श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय के तत्वावधान में जीफोरएस कंपनी ने मंगलवार को बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा की देखरेख में विशेष भर्ती शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्षेत्र के आसपास के आधा दर्जन गांवों से सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर पद के लिए 15 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। इस दौरान भर्ती अधिकारियों ने अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और शैक्षणिक कागजातों की जांच की। इसके बाद मापदंडों के आधार पर पांच अभ्यर्थियों का चयन किया गया। भर्ती अधिकारी अवधेश तिवारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें विभिन्न स्थानों पर नियुक्त किया जाएगा। बताया कि बुधवार को ब्रह्मपुर में कैंप लगाया जाएगा। चयनित होकर अभ्यर्थी काफी खुश दिखे। इस...