हजारीबाग, अगस्त 21 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री सारथि योजना के अंतर्गत विशेष प्लेसमेंट ड्राइव एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को आइसेक्ट विश्वविद्यालय कैंप हजारीबाग में किया गया। स्वरोज़गार को बढ़ावा देने की दिशा में आइसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, हजारीबाग के पांच प्रशिक्षार्थियों और साई ब्यूटी के तीन प्रशिक्षार्थियों को टूलकिट भी प्रदान किए गए। प्लेसमेंट ड्राइव में रॉयल क्लासिक, केपीआर मिल और 2050 हेल्थकेयर सहित स्थानीय नियोक्ताओं ने भाग लिया। इन कंपनियों ने प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रशिक्षण एवं रोजगार के बीच सेतु का कार्य करते हैं। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराते हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और स्वरोज़गार की दिशा में भी उन्हें प्रोत्साह...