बदायूं, नवम्बर 10 -- दातागंज। दातागंज विधानसभा में चार नवंबर से चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह व एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा गणना प्रपत्र वितरित किये गए। दातागंज विधानसभा में चार लाख 18 हजार 699 मतदाताओं को 4 नवंबर से ईएफ फॉर्म के वितरण प्रारंभ हो गया है, जिसको मतदाता को भरकर अपने बीएलओ के पास जमा करना होगा। जिस मतदाता का 2003 की मतदाता सूची में वोट है उन्हें किसी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं देना होगा। मतदाता स्वयं आयोग की वेबसाइट पर जाकर 2003 की मतदाता सूची चेक कर सकते हैं। इस मौके पर बीएलओ व सुपरवाइजर द्वारा एसआईआर के बारे में विस्तार से बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...