हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी। समग्र शिक्षा उत्तराखंड की ओर से आयोजित कला उत्सव 2025 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हल्द्वानी के युवा वायलिन वादक विशेष तिवारी ने उत्तराखंड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। रुड़की में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में विशेष ने वायलिन वादन की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। वह अपने गुरु आचार्य हरीश चन्द्र पंत से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अब विशेष आगामी दिसंबर में पुणे, महाराष्ट्र में होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव-2025 में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। विशेष इससे पहले भी प्रयाग संगीत समिति, आगरा में निनाद-2025 और कोलकाता में बांग्ला नव वर्ष-2025 की अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार जीत चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...