बलिया, अगस्त 9 -- सहतवार। आनंद विहार से पटना तक चलने वाली विशेष ट्रेन ठहराव सहतवार रेलवे स्टेशन पर होने से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष है। शनिवार की सुबह ट्रेन 1.20 मिनट देर से पहुंची। ट्रेन आने पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची ट्रेन के ड्राइवर तथा गार्ड को माला पहनने के पश्चात मुंह मीठा कराया गया। इस मौके पर स्टेशन मास्टर दीपक सिंह, जमशेद अहमद , सभासद रंजीत वर्मा मुन्ना, सभासद आशीष गुप्ता ,सभासद आनंद सिंह, योग गुरु नितेश उपाध्याय, रोहित सिंह चंचल, ओमकार पांडे, सोनू पांडे , दीपक, नितेश पटेल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...