हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी। टीकाकरण से किन्हीं कारणों से वंचित रहे बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण सप्ताह सोमवार से शुरू हो गया है। राजकीय महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. उषा जंगपांगी ने बच्चों का टीकाकरण करवाकर इसकी शुरुआत की। सीएमएस ने बताया कि विशेष टीकाकरण सप्ताह में पूरे राज्य में बच्चों का टीकाकरण पूर्ण करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया है वह आंगनबाड़ी केन्द्र, उपकेन्द्र, महिला अस्पताल आकर टीकाकरण कराकर बच्चों को नौ जानलेवा बीमारियों से बचाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...