मोतिहारी, नवम्बर 13 -- रक्सौल ,एक संवाददाता। खसरा-रूबेला रोग के उन्मूलन के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 17 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक चलेगा। जिसका उद्देश्य खसरा-रूबेला के 100 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसको ले कर गुरुवार को आशा दिवस पर रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेटर उपस्थित थीं। बैठक में खसरा-रूबेला उन्मूलन के लिए टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।इसके लिए सर्वे ड्यू लिस्ट की समीक्षा की गई। यह सर्वे ड्यू लिस्ट 13नवंबर तक अपडेट कर लेना था,जिसमें कमी पाए जाने पर दो दिन का समय देते हुए ताकीद किया गया कि हर हाल में सर्वे ड्यू लिस्ट अपड...