उत्तरकाशी, नवम्बर 16 -- नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 18 नवम्बर को जिला प्रेक्षागृह में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कार्यक्रम की तैयारियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नोडल अधिकारी कार्यक्रम से जुड़ी सभी गतिविधियों को त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न कराएंगे। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति के विषय पर व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें वे लोग भी शामिल होंगे जिन्होंने नशे की लत पर विजय पाई है,वे अपनी प्रेरणादायी यात्रा उपस्थित प्रतिभागियों के साथ साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त एनएसएस और एनसीसी के छात्र भाषण,नुक्कड़ नाटक और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नशा-मुक्ति का संदेश दें...