गिरडीह, दिसम्बर 11 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से मंगलवार रात खोरीमहुआ अनुमंडल प्रशासन ने विशेष छापामारी अभियान चलाया। यह अभियान खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न रुटों पर सघन जांच की गई। इस बीच तीन वाहनों को रोककर उनकी जांच की गई, जिसमें पाया गया कि वाहन बोल्डर व पत्थर से लदे हुए थे और बिना चालान ओवरलोडिंग की स्थिति में संचालित हो रहे थे। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को जब्त कर लिया। सभी वाहनों को सुरक्षित अभिरक्षा हेतु घोड़थम्बा ओपी में रखा गया है। वहीं संबंधित वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ खनन एवं परिवहन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रं...