पलामू, मई 6 -- विश्रामपुर। धनबाद रेल डिविजन के गढवा रोड में कैंप कोर्ट के दौरान रेलवे दंडाधिकारी प्रज्ञेश निगम की उपस्थिति में आरपीएफ़ के निरीक्षक प्रभारी उमाकांत के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे के विभिन्न धाराओं से संबंधित दोषी पाए गए 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को रेलवे दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अदालत ने अर्थदंड लेकर आरोपियों को रिहा किया। निरीक्षक प्रभारी ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान नियमित करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...