शामली, जनवरी 31 -- शामली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शामली पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यह अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाना, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराना और आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। ट्रेफिक निरीक्षक लाल विराट ने बताया कि वर्तमान में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों, सुबह और रात के समय घने कोहरे व धुंध को देखते हुए सड़क सुरक्षा को और अधिक गंभीरता से लिया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के सभी चिन्हित दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, मुख्य मार्गों और चौराहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यहां निरंतर निगरानी, सघन चेकिंग और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभाव...