उन्नाव, नवम्बर 4 -- उन्नाव। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में 2501 बीएलओ लगाए गए हैं। प्रशिक्षण के बाद मतदाताओं के घरों तक गणना प्रपत्र पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम वित्त राजस्व सुशील कुमार गोंड ने बताया कि अभियान चार नवंबर से चार दिसंबर तक चलाया जाएगा। इसलिए अभी शुरुआती एक दो दिन में बीएलओ को गणना प्रपत्र भरने की जानकारी दी जाएगी। मंगलवार को कचहरी के पास स्थित निर्वाचन कार्यालय से तहसीलों को गणना प्रपत्र भेजे गए हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बीएलओ गणना प्रपत्र मतदाताओं तक पहुंचाएंगे। साथ ही मतदाताओं की सहूलियत के लिए कलक्ट्रेट में काल सेंटर खोला गया है। इसका नंबर 0515-1950 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...