मधेपुरा, जुलाई 4 -- शंकरपुर । संवाद सूत्र विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 100,101,167 और 168 के बीएलओ द्वारा किए जा रहे वोटर सत्यापन और दस्तावेज संग्रहण कार्य का डीडीसी ने निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय कवियाही, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में बीएलओ और स्थानीय मतदाताओं के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी साझा की गयी। डीडीसी ने मतदाताओं से बीएलओ द्वारा की जा रही सहायता के बारे में भी पूछताछ किया। मतदाताओं के बीच उन्होंने गणना प्रपत्र का भी वितरण किया। वहीं स्कूल में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिया। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में बच्चों की उपस्थिति नगण्य मिली। डीडीसी ने एचएम को निर्देश दिया कि उपस्थिति में बढ़ोतरी करें अन्यथा संख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...