नोएडा, फरवरी 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम बिजली चोरी रोकने के लिए एबीसी केबल डालने की योजना बना रहा है। पहले चरण में देहात क्षेत्रों में एबीसी केबल डाली जाएगी। इसके लिए विद्युत निगम ने करीब 1300 किलोमीटर लंबी केबल डालने का प्रस्ताव बनाया है। करीब 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर मेरठ मुख्यालय भेजा गया है। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार जिले के देहात क्षेत्र में ओपन लाइन है। इन ओपन लाइन से देहात क्षेत्र के ग्रामीण अवैध केबल डालकर बिजली चोरी करते हैं। ऐसे में विद्युत निगम को काफी राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं अभियान चलाने पर ग्रामीण केबल हटा लेते है। फिर शाम को अंधेरा होते ही केबल को जोड़ लेते थे। अब विद्युत निगम के नियमानुसार रात में अंधेरा होने पर और सूर्य उदय होते तक विद्युत निगम की टीम छापे की कार्रवाई नहीं कर...