बांका, दिसम्बर 19 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका ने जिले के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्नयन क्रैश कोर्स हेतु विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय अवधि में ही विशेष कक्षा का संचालन कराने का निर्देश जारी किया है। विशेष कक्षा के संचालन का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम हेतु तैयारी कराना है। साथ ही सभी विद्यालयों को यह भी निर्देश दिया गया है कि, संचालित कक्षा से संबंधित फोटो, वीडियो या फुटेज को उन्नयन व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना अनिवार्य है। वहीं शिक्षा पदाधिकारी का मानना है कि, इस प्रयास से जिले के बच्चों को सीखने को बहुत कुछ मिलेगा और भविष्य की परीक्षाओं में वे अच्छे परिणाम प्राप्त...