रांची, अप्रैल 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-1 की ओर से नगडी प्रखंड के अंतर्गत सपारोम गांव में सोमवार को सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुई। कॉलेज ने इस गांव को गोद लिया है। उद्घाटन समारोह में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत तिग्गा, कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मल्लिका कुमारी, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ सुमित पाठक और प्रो अनुपम सहित 30 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयंसेवकों ने गांव की विभिन्न समस्याओं का आकलन करने के लिए सर्वे करने के साथ-साथ जागरुकता अभियान भी चलाया। स्वयंसेवक पूरे सप्ताह सर्वे और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों का जीवन बेहतर करने में सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...