प्रयागराज, फरवरी 12 -- प्रधान डाकघर में बुधवार को माघी पूर्णिमा पर विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि चीफ पोस्टमास्टर जनरल यूपी परिमंडल लखनऊ के प्रणव कुमार ने कहा कि इस विशेष कवर का विमोचन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव ने कहा कि यह विशेष कवर महाकुम्भ व प्रयागराज के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करता है। कार्यक्रम में डाक सेवा निदेशक प्रीति अग्रवाल, अधीक्षक जैन प्रवर, सहायक निदेशक द्वितीय, मासूम रजा, मनु भाई शाह, प्रमिला यादव, राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...