कोडरमा, सितम्बर 19 -- मरकच्चो, उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की देखरेख में गुरुवार को पंचायत भवन डगरनवा में विशेष आधार शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तरीय आधार एनरोलमेंट ऑपरेटर राजेश कुमार द्वारा आधार कार्ड बनाने का कार्य किया गया। शिविर के सफल संचालन के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आमजन को पूर्व से प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया था। शिविर में दर्जनों आधार कार्ड बनाए गए, जिससे महिलाओं व बच्चों को सीधा लाभ मिला। मौके पर पंचायत सहायक प्रकाश कुमार यादव, मंटू यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...