बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में एसआईआर का कार्य चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर बीएलओ तक सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्य की सफलता को लेकर लगे हैं। इसके लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया। जनपद में शहर से देहत तक 2580 स्थानों पर कैंप लगाये गये और एसआईआर के कार्य को पूरा किया गया है। जिले में दिनभर में कार्य किया गया और फिर फीडिंग का कार्य चला है। रविवार को अवकाश के दिन भी परिषदीय स्कूल खोल दिए गए। शिक्षकों को बीएलओ के सहयोग के लिए ड्यूटी पर लगा दिया गया। दिनभर पोलिंग बूथों पर गणना प्रपत्र जमा कराए गए, लेकिन रविवार की शाम छह बजे एसआईआर की प्रगति 70 प्रतिशत तक ही हो पाया। रविवार को एसआईआर का कार्य 62 प्रतिशत से आगे शुरू किया गया था। रविवार को अधिकांश स्कूलों में बीएलओ काम करते मिले। जिले में 24...