नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार देर रात विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान 13 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर 8.80 लाख रुपये के चालान किए गए। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें परिवहन विभाग के सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन नंद कुमार, अभिषेक कनौजिया और यात्रीकर अधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। इसमें 13 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया और जुर्माना लगाया गया। चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित करने की प्रक्रिया की जाएगी। निलंबन अवधि में चालक वाहन नहीं चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष मे 2025 में अब तक 756 वाहनों के चालान और 506 गाड़ियां जब्त की जा चुक...