आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- आदित्यपुर। जिले में अपराध की कमर तोड़ने और अपराधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के नेतृत्व में विगत रात्रि एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में विभिन्न कांडों के 11 वांछित अपराधियों और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्ति संबंधी अपराधों तथा नक्सल कांडों में आरोपी अपराधियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों और अंचल निरीक्षकों की टीमों ने छापामारी दलों का गठन कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कुल 11 अपराधियों को जाल में फंसाया गया, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस का यह अभियान अपराध रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मान...