बगहा, मई 5 -- योगापट्टी। योगापट्टी में श्रम अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को फतेपुर चौक में श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सीमा सिंह ने किया। अभियान के तहत योगापट्टी प्रखंड स्थित विभिन्न होटलों, दुकानों, मोटर गैरेज और अन्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। छापेमारी के दौरान दो मिठाई दुकान से एक-एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। साथ ही श्रम अधिनियमों के उल्लंघन को लेकर संबंधित नियोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस विशेष अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सीमा सिंह, योगापट्टी थाने से दरोगा शिवनरायण सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...