नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। रोहिणी जिला पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ चलाए गए 15 दिन के विशेष अभियान के तहत 109 मामले दर्ज किए हैं। साथ ही 187 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें इलाके में आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम व जुआ अधिनियम के तहत बदमाशो के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा जिला पुलिस ने चोरी, झपटमारी व लूट सहित स्ट्रीट क्राइम में भी लिप्त 64 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया। अभियान के तहत पुलिस ने आबकारी अधिनियम के 48 मामले, जुआ अधिनियम के 54 मामले और एनडीपीएस अधिनियम के 7 मामले दर्ज किए। इनमें क्रमश: 52, 126 और नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस अवधि के दौरान स्ट्रीट क्राइम करने के आरोप में 9 लुटेरों और 10 झपटमारों को गिरफ्तार किया। वहीं चोरी और डकैती के मामलों में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के कब्जे स...