मिर्जापुर, सितम्बर 24 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति एवं गंगा समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट डोर टू डोर कलेक्शन कराए जाने बारे में जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि डोर टूर डोर कूड़े का कलेक्शन कराया जा रहा हैं। वहीं प्लास्टिक अपशिष्ट की समीक्षा में नगर पालिका ने बताया कि जगह-जगह छापेमारी कर जुर्माना वसूला जा रहा है। डीएम ने कहा कि विशेष अभियान चला कर लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया जाए। वर्ष 2025-26 में कराएं पौध रोपण के जियों टैगिंग की समीक्षा में पता चला कि अभी तक नौ विभागों ने शत प्रतिशत जियो टैगिंग नहीं किया है। बैठक में डीएफओ राकेश कुमार, जिला खान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...