रुडकी, दिसम्बर 5 -- कलियर, संवाददाता। शेफील्ड स्कूल रुड़की में आयोजित दो दिवसीय करियर फेयर एक्सपो का शुक्रवार को सफल समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित करियर विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पहले दिन कक्षा 11 व 12 के छात्रों ने विशेषज्ञों से संवाद कर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। दूसरे दिन करियर बडी क्लब देहरादून की 35 सदस्यीय टीम ने कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को वन-टू-वन काउंसलिंग प्रदान की। चेयरमैन डॉ. राहुल विश्नोई ने टीम करियर बडी क्लब का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...