नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा। सेक्टर-एक स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मंगलवार को छह दिवसीय टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें पहले दिन एआई के उपयोग पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन सीएसई के सहायक प्रो. स्वाति प्रसाद ने किया। छह दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में 13 सत्र आयोजित होंगे। मंगलवार को कार्यक्रम में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने एआई, डीप लर्निंग, स्मार्ट फार्मिंग, स्मार्ट कृषि और कानूनी दस्तावेजों के विश्लेषण में एआई के उपयोग पर चर्चा की। इसमें देशभर के 172 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...