मुजफ्फर नगर, जून 7 -- मां पद्मावती युवा सेवा समिति के तत्वाधान में जैन औषधालय प्रेमपुरी में भगवान पारसनाथ भक्ति एवं भव्य विशाल मां पदमावती भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रात: काल धार्मिक धर्म ध्वजारोहण पंकज जैन, चोला परिवर्तन और गोद भराई दिनेश जैन आकांक्षा जैन, अभिषेक शांति धारा अमित जैन, अजीत जैन, विकास जैन, गौरव जैन, अनुज जैन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अरुण जैन रैंबो बिहार रहे। भजन संध्या में जाने-माने प्रसिद्ध भजन गायको ने भगवान पारस प्रभु और मां पद्मावती का गुणगान किया। समारोह गौरव राजन जैन, समारोह रतन प्रियंक जैन, मंच उद्घाटन प्रियांशु जैन, पूर्व सभासद चित्र नवरंग, सुरेश जैन, मोहित जैन, प्रदीप जैन, अनुज जैन, आदित्य जैन, प्रवीण जैन चीनू आदि रहे। इस अवसर पर अनेक चांदी के सिक्के और सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। संचालन रविंद्र जैन ...