चतरा, अप्रैल 8 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के मंझौली गांव में पिछले 9 दिनों से चल रहे हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का समापन सोमवार को हवन के साथ पूर्णाहुति के साथ हो गयी। इसके बाद कार्यक्रम के अंत में मंगलवार को यज्ञ के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में ब्राह्मणों के अलावा महिला बूढ़े बच्चे समेत अन्य कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अंतिम रूप देने के लिए यज्ञ समिति के लोगों ने अपनी अपनी योगदान बढ़ चढ़ कर दिया। यज्ञ के दौरान विद्वान वक्ताओं द्वारा हर रात्रि में प्रवचन का कार्यक्रम किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...