हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ श्री गायत्री महायज्ञ की 68वीं वर्षगांठ का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। भंडारे में सर्वप्रथम साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कराकर संत परंपरा का निर्वहन करते हुए उन्हें विदा किया गया। भंडारे में करीब दो हजार साधु संतों ने प्रसाद ग्रहण करके प्रस्थान किया। यज्ञवेदी में 24 लाख गायत्री मंत्रों की पूर्णाहुति के साथ क्षेत्र में सुख शांति की कामना की गई। प्रतिवर्ष की इस साल भी श्रीगायत्री महायज्ञ की 68वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई। गुरुवार को सुबह पूर्णाहुति के साथ 10 दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। साधु संतों को प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत भंडारा आम लोगों के लिए खोला गया। जिसमें हजारों की तादाद में आए भक्तों को प्रसाद कतारबद्ध करके वितरित किय...