नई दिल्ली, फरवरी 20 -- म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया है। उनका कहना है कि अगर योगी दावा कर रहे हैं कि महाकुंभ में पानी पीने लायक है तो वह खुद पीकर दिखाएं। बता दें कि संगम के पानी में बड़ी मात्रा में मल के बैक्टीरिया होनी की खबर आई थी। इस पर आदित्यनाथ का कहना था कि लोग द्वेष के चलते ऐसी बातें फैला रहे हैं। पानी नहाने और आचमन लायक है।विशाल बोले, पीकर दिखाएं पानी महाकुंभ में संगम के पानी में हानिकारक बैक्टीरिया की रिपोर्ट्स आने के बाद यूपी के सीएम ने इन बातों का खंडन किया है। अब कंपोजर विशाल ददलानी ने ऐसी ही एक खबर का स्क्रीनशॉट लगाकर आदित्यनाथ के लिए मैसेज लिखा है। विशाल लिखते हैं, 'सर, नफरत करने वालों की चिंता मत कीजिए। हम आपका यकीन करते हैं। प्लीज जाकर नदी के पानी का बढ़िया घूंट कैमरे के सामने ली...