उरई, नवम्बर 5 -- कुठौंद। शंकरपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर दुर्गा एवं बजरंग मेला व विशाल दंगल का आयोजन हुआ। यमुना के समीप बसे शंकरपुर में दो दिवसीय विशाल दंगल में लोग बड़ी दूर-दराज से आते हैं। शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदामा दीक्षित भाजपा विशिष्ट अतिथि सर्वेश भूषण शर्मा ने किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष शुक्ला ,आदित्य हिंदुस्तानी, विवेक शुक्ला,कपिल के अलावा समाज सेवियों ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर कुश्तियों की शुरूआत की। विशाल दंगल में रेफरी मनोज भदौरिया औरैया जिला जीत संचालक मनोज चौबे भदेख ने दंगल की कमान संभाली। दंगल में 21 कुश्तियां हुईं जिसमे 5 पहलवानों में हार जीत हुई तथा 16 कुश्तियां बराबरी पर छूटी। दंगल प्रेमियों में अखाड़े के प्रति बहुतायत रुझान रहता है। दंगल में अलग-अलग प्रदेशों से पहलवान आते रहे हैं और जिसमें महिला...