रुडकी, जनवरी 27 -- रुड़की, संवाददाता। नेहरू स्टेडियम में दंगल कमेटी की ओर से आयोजित दंगल में पहलवानों ने शक्ति, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। खेल प्रेमियों ने तालियों और नारों के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। रोमांचक मुकाबले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न अखाड़ों से आए पहलवानों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहलवानों ने धोबी पछाड़, कलाजंग और पट जैसे पारंपरिक दांवों का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन समिति ने विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा नेता चैरब जैन, ललित मोहन अग्रवाल, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, अरविंद कश्यप, राजू पहलवान, संजय पहलवान, शक्ति राणा, अजय वर्मा, शालू साबरी, राजीव गर्ग, अमित कुमार, विकास सिंघल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...