वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। शक्तिपीठ माता विशालाक्षी देवी के कुम्भाभिषेक के निमित्त शिखर पूजन गुरुवार को किया गया। 12 सितंबर से मंदिर में मरम्मत और रंगरोगन का काम शुरू होगा। माता विशालाक्षी का कुंभाभिषेक दिसंबर में होना है। कलश और शिखर पूजन कर देवताओं का आह्वान किया गया। दैनिक अभिषेक से दो घंटे पूर्व माता का षोडशोपचार विधि से अभिषेक हुआ। यजमान नाटुकोट्टई नगर क्षत्रम सोसाइटी के वॉइस प्रेसिडेंट पीएल मुथैया, किरला वीरप्पन, जॉइंट सेक्रेटरी पीएल रामनाथन रहे। इससे पूर्व बुधवार को काशी पहुंचने के साथ ही संध्या बेला में वैदिकों एवं यजमानों ने मिलकर कलश स्थापन करने के बाद शिखर से लगाकर रक्षासूत्र कलश पर बांधा था। अनुष्ठान के पूर्ण होने के साथ 12 सितंबर से मंदिर में कुम्भाभिषेक की तैयारी प्रारंभ हो जाएंगी। दक्षिण भारत के कारीगर...