लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता अवैध धर्मांतरण के इस मामले की जांच अब एटीएस की करेगी। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि शिकायत पर एसटीएफ ने जांच की थी। इस जांच रिपोर्ट पर ही एटीएस ने एफआईआर दर्ज की थी। एटीएस ने छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार कर लिया। अब इसकी विवेचना एटीएस ही कर रही है। अहमद से भी पूछताछ होगी एटीएस इस मामले में छांगुर के बेहद करीबी रहे मो. अहमद से भी पूछताछ करेगी। अहमद भी छांगुर के साथ नामजद हुआ था। वह इस समय पूणे में है। उसने पूणे में छांगुर को लेकर कई बयान दिए है। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि अहमद से पूछताछ की जाएगी। उसे जल्दी ही नोटिस भी भेजी जाएगी। छांगुर के साथ कई गलत कामों में उसके भी साथ रहने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...