देहरादून, दिसम्बर 18 -- विवेकानंद स्कूल जोगीवाला में वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र छात्राओं ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से 'अतुल्य भारत' का नजारा पेश किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज गुप्ता ने किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने भारत के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी एवं मध्य क्षेत्रों के सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति दी। साथ ही विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, प्राथमिक विभाग तथा विद्यालय के इतिहास एवं गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनियाँ भी लगाई गईं, जिनका अवलोकन मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एके सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं। विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय शिव कुमार शर्मा की स्मृति में सत्र 2024-...