देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को विवेकानंद यूथ अवार्ड प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तर पर यह पुरस्कार उन युवाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने सामाजिक एवं सामुदायिक विकास के साथ-साथ खेल, कला तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। यह पुरस्कार 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को उनकी 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2025 तक की उपलब्धियों के आधार पर दिया जाएगा। इच्छुक युवा अपना आवेदन 15 सितम्बर तक विकास भवन देवरिया स्थित युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...