लखीसराय, अप्रैल 14 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी में श्री श्री 108 स्वामी विवेकानंद साहेब जी के 46 वें वार्षिक महोत्सव का आगाज सोमवार दोपहर दो बजे से हो जाएगा। बता दें कि श्रीश्री 108 स्वामी विवेकानंद साहेब के पुण्यतिथि पर हर वर्ष वार्षिक महोत्सव मनाया जाता है। हलसी के बुजूर्ग बताते है कि स्वामी विवेकानंद साहेब के समय में कई गांव में हैजा, कॉलरा इत्यादि प्रकार के बीमारी से लोग जूझते थे। लेकिन स्वामी विवेकानंद साहेब उस गांव में जाकर राते में बांसुरी बजाते थे और सुबह उस गांव में नजर नहीं आते थे। स्वामी जी अपने कार्यों से इतना प्रसद्धि थे कि वो अपने जीवनकाल में विधानसभा भी गए।स्वामी विवेकानंद साहेब की पुण्यतिथि पर कई राज्य के साधु महात्मा पहुंचते है। स्वामी विवेकानंद साहेब के वार्षिक महोत्सव में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर प...