उन्नाव, जनवरी 10 -- उन्नाव। शनिवार को विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज मोती नगर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अवसर पर एक विशेष 51 वां वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल व नगर पालिका अध्यक्ष पति व भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा भानु रहे। प्रबंधक नवीन भारतीय ने बातया लगातार 1975 से अब तक 51 वर्षों से हमारा विद्यालय एक शिक्षा रूपी सपने को साकार कर रहा है। यह वार्षिकोत्सव धरोहर 2.0 के नाम से मनाया गया। इसमें कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य निर्मित शिल्प कला एवं विभिन्न प्रकार के खाद्य वचनों को अपने स्टाल में सजाया तथा वहीं पर कक्षा 11 के छात्राओं ने अपने स्टाल में विज्ञान प्रदर्शनी को सजाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...