मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में 51 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण समिति के उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव के आलोक में तत्काल प्रभाव से इनकी अलग अलग जगहों पर तैनाती की गई है। विवि प्रशासन ने निर्देश के अनुसार कॉलेजों से पीजी विभागों में और पीजी विभागों से कॉलेजों में इनकी तैनाती की गई है। इनके शैक्षणिक आधार पर इन्हें अलग अलग जगह स्थानांतरित करने की बात कही गई है। एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, एलएस कॉलेज समेत अन्य कॉलेज से शिक्षकों को स्थानांतरित कर पीजी विभागों में भेजा गया है। पीजी के साइकोलॉजी, इकानॉमिक्स, अंग्रेजी, उर्दू, हिन्दी विभागों में कॉलेजों से शिक्षकों को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...