आगरा, जुलाई 9 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण महाभियान 2025 : एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विवि के स्वामी विवेकानंद खंदारी परिसर, पालीवाल परिसर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस परिसर और सिविल लाइंस परिसर में 1100 से अधिक पौधे लगाए गए। शुभारंभ कुलपति प्रो. आशुरानी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा ने किया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि अभियान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जो न केवल पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक कदम है, बल्कि भावनात्मक और सामाजिक जुड़ाव को भी दर्शाता है। प्रो. बीएस शर्मा ने कहा कि महाभियान के दौरान विवि ने चंदन, रुद्राक्ष, चंपा, चमेली, सिंदूर, अनार, अमरूद, आंवला, किन्नू, कनेर, सहजन, गोल्ड यादर और अर्जुन क...