आगरा, जुलाई 28 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के कॉलेज और संस्थानों में प्रवेश को चल रही है प्रक्रिया -एडेड कॉलेज और संस्थानों में हो चुके हैं प्रवेश, निजी कॉलेजों की सीटें हैं अभी खाली आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध् महाविद्यालय और आवासीय संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन को 31 तक का मौका है। विश्वविद्यालय की ओर से पिछले दिनों अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया था। अभी तक स्नातक और परास्नातक सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1.25 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय ने मई में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया था। विश्वविद्यालय इस बार प्रवेश प्रक्रिया को समर्थ के माध्यम से कर रहा है। विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों और संबद्ध महाविद्यालय में संचालित होने वाले ...