मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में एडमिशन कमेटी की बैठक गुरुवार को होगी। बैठक में स्नातक में होने वाले दाखिले पर चर्चा की जायेगी। अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय करेंगे। बैठक में कोटे में दाखिले का मुद्दा भी उठेगा। तय किया जाएगा कि किस-किस कोटे में दाखिला लिया जाएगा। बैठक में स्नातक और पीजी में सीटों की वृद्धि का प्रस्ताव रखा जायेगा। कई कॉलेजों ने स्नातक में सीट वृद्धि करने की मांग विवि प्रशासन से की है। फीस समानता का भी मुद्दा उठाया जायेगा। बैठक में यह तक किया जाएगा कि जिन कॉलेजों की संबद्धता खत्म होनेवाली है, उन्हें एडमिशन पोर्टल पर डालना है या नहीं। इसके अलावा एप से अधिक से अधिक आवेदन हो इसपर भी चर्चा होगी। जिन कॉलेजों ने सीट बढ़ाने की मांग की है उनके यहां आधारभूत संरचना है या नहीं इसपर भी चर्चा की जाएगी।

हिंदी ...