समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि में जारी दीक्षारंभ समारोह के दौरान शुक्रवार को कुलाधिपति डॉ.पीएल गौतम ने नवांगतुक छात्रों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि डिजिटल एग्रीकल्चर, ड्रोन प्रशिक्षण व रखरखाव में विवि पूर्वी भारत को राह दिखा रहा है। इसी कड़ी में किसानों के दरवाजे तक पहुंच बनाने के कार्य की शत-प्रतिशत सफलता के लिए पूर्वी भारत की कमान पूसा स्थित विवि को दी गई। यह कृषि मंत्रालय के भरोसे को प्रदर्शित करता है। ऐसे में विवि के नामांकित छात्रों को कुछ उत्कृष्ट कार्य कर विवि की पहचान को और सशक्त करने की जरूरत है। मौके पर कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय ने कहा कि विवि एक परिवार है। जिसके अंग छात्र, वैज्ञानिक व अन्य सहयोगी हैं। इसे सशक्त करने के साथ किसानों व देश हित को ध्यान में रखकर कार्य करने व समस्याओं क...