मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने अपने ही एक पत्र को निरस्त कर दिया। शुक्रवार को अतिथि शिक्षकों के नवीनीकरण और तबादले को लेकर जो अधिसूचना जारी की गई थी, उसमें 30 मई तक अतिथि शिक्षकों का ब्योरा तलब किया गया था, जबकि अधिसूचना 12 सितंबर को जारी की गई थी। अधिसूचना के प्रसारित होने के बाद इस भूल पर कई लोगों की नजर गई। इसके बाद इसे विवि प्रशासन ने निरस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...